मथुरा, अक्टूबर 11 -- मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय सदैव शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता देता है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय परिसर में रोटरी क्लब गाज़ियाबाद अनंत के बैनर तले एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता एवं मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर स्थल पर विद्यार्थियों में सेवा और गर्व की भावना झलक रही थी। कार्यक्रम में लगभग 250 यूनिट रक्त का सफलतापूर्वक संग्रहण किया गया, जो सेवा और समर्पण की एक प्रेरणादायक मिसाल बना। कुलपति प्रो. अन...