मेरठ, जून 10 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को 51 हजार शिक्षक एवं विद्यार्थी एकसाथ योग नमस्कार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे। इस रिकॉर्ड से ठीक पहले कैंपस में 15 से स्वामी कर्मवीर शहरवासियों को योगाभ्यास कराएंगे। विवि ने योग से लोगों को जोड़ने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। विवि में आज समीक्षा बैठक भी होनी है। मंगलवार को हुई विवि एवं क्रीडा भारती ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में योग दिवस की तैयारियों को साझा किया। विवि में यह 12 वां योग शिविर होगा जो स्वामी कर्मवीर के निर्देशन में चलेगा। योग विज्ञान विभाग समन्वयक प्रो.राकेश शर्मा के अनुसार कैंपस में जारी निशुल्क योग शिविर में अनेक लोगों को गंभीर बीमारियों में लाभ पहुंचा है। विवि के पास इनके रिकॉर्ड हैं। विवि डाटा के सहयोग से रिस...