मथुरा, जनवरी 14 -- मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छाता इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री पश्चिम क्षेत्र एडवोकेट राय सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि राय सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि एबीवीपी 12 जनवरी को अपना स्थापना दिवस राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एड राय सिंह, विशेष उपस्थिति भाजपा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री डॉ रजनीश त्यागी, मुख्य वक्ता प्रांत सह मंत्री पुनीत कुमार, जिला सह ...