आगरा, अप्रैल 9 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्थापित की जाएगी शोध पीठ -टेबलेट वितरण कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया ऐलान आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अब अटल बिहारी बाजपेयी शोध पीठ की स्थापना होगी। इसके माध्यम से शोध के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। यह ऐलान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बुधवार को किए। वह डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन विवि के खंदारी परिसर स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, कुलपति प्रो. आशु रानी ने किया। संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत ने कहा कि यह कार्यक्रम न ...