मेरठ, अगस्त 20 -- मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (मूटा) ने कॉलेजों में होने वाले प्रैक्टिकल में शिक्षकों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के जरिए चक्रानुक्रम से लगाने की मांग की। कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला से मिलकर मूटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव सौंपा। मूटा ने कहा कि प्रैक्टिकल में नामांकन के दौरान एसएमएस एवं ओटीपी की भी व्यवस्था लागू की जाए। मूटा ने शोध छात्र आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कॉलेजों की आरडीसी को पहले की तरह अलग से कराने, परीक्षा पारिश्रमिक दरों में बढ़ोतरी करने, छह सेमेस्टर में रिसर्च प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए बाह्य परीक्षकों की उपलब्धता कराने की मांग की। मूटा ने कहा कि यदि विवि प्रोजेक्ट मूल्यांकन के लिए बाह्य परीक्षक उपलब्ध नहीं करा पाता तो छात्रों से लिए जा रहे शुल्क को वापस किया जाए। मूट...