मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पीएचडी छात्रों को सात साल से बिना कंप्यूटर कक्षा के ही नंबर दिये जा रहे हैं। पीजी विभागों में रखे कंप्यूटर खराब हो चुके हैं। बीआरएबीयू में 22 पीजी विभाग हैं। पीजी विभागों में ही कोर्स वर्क की पढ़ाई होती है। कोर्स वर्क में छात्रों को कंप्यूटर में दक्ष बनाना अनिवार्य है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इस बारे में पीजी विभागाध्यक्षों से बात की जायेगी। हम विचार कर रहे हैं कि पीएचडी छात्रों को वहां भेजा जाये, जहां कंप्यूटर की सुविधा है। इसे इसी सत्र से लागू किया जायेगा। कंप्यूटर में पढ़ाने के लिए सॉफ्टवेयर भी नहीं छात्रों ने बताया कि कोर्स वर्क में कंप्यूटर में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है, जो विवि के पास नहीं है। इस सॉफ्टवेयर के नहीं होने से भी कोर्स वर्क...