मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में सहायक प्राध्यापकों को सीनियर स्किल में प्रमोशन दिया गया। विवि की तरफ से इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की गई। विवि में भूगोल के 14 शिक्षक, संस्कृत में 5, मैथिली में 2, उर्दू में 6, अर्थशास्त्र 28, इलेक्ट्रानिक्स में 2,गणित में 10, जूलाजी में 9, होम साइंस में 15, हिन्दी में 27, कॉमर्स में 10, फिजिक्स में 19, पोल साइंस में 25, इंगलिश में 16, फिलास्फी, 14, केमिस्ट्री में 15 और साइकोलॉजी में 32 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...