मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो गया। इससे पहले कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने आवेदन की लिंक का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह, रंजन कुमार, अक्षय कुमार, पंकज कुमार और सरोज कुमार भी मौजूद रहे। सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने बताया कि 30 मई तक आवेदन लिये जायेंगे, पांच जून को प्रवेश परीक्षा होगी। छात्रों की सहूलियत के लिए पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया हिन्दी में बताई गई है। छात्र को आवेदन करने के बाद फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लेना है। पहले दिन 94 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें 65 छात्रों ने ही फीस जमा की। पहले दिन बायोटेक में 3, सीएनडी में 1, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री में 1, बीबीएम में 17, एमसीए में 5, पीजीडीसीए में 2, बीसीए में 34, एमबीए...