मथुरा, अगस्त 31 -- केएम विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने षष्ठी तिथि की शाम अबीर-गुलाल की बौछारों के बीच गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोषों के साथ आराध्य श्रीगणपतिजी को शानदार अंदाज में विदा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, जिपंअ प्रतिनिधि देवी सिंह, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव पूरन सिंह, संध्या पत्नी मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, डिप्टी रजिस्ट्रार डा. सुनील अग्रवाल, डा. संदीप चौहान के अलावा पीजी डाक्टर्स व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। गौरतलब हो कि बुधवार को गणेश चतुर्थी की सायं केएम विश्वविद्यालय में भगवान गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान किया गया था, तीन दिवसीय गणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में मेडीकल छात्र-छात्राओं ने किया। का...