समस्तीपुर, नवम्बर 21 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के विभिन्न विषयों में नामांकन की दो दिवसीय प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। छात्रों के नामांकन स्थल, भोजन आदि को लेकर व्यवस्था सुदृढ़ कर ली गई है। कुलपति डॉ. पीएस पांडेय के निर्देशानुसार बनाई गई टीम दो दिनों में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करेगी। कुलपति ने बताया कि विवि में विभिन्न राज्यों के छात्र नामांकन के लिए आते हैं। उनकी सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही स्थान पर नामांकन से संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। नामांकन के तुरंत बाद छात्रों को हॉस्टल आवंटित कर दी जायेगी। वीसी ने बताया कि विवि लगातार छात्र केंद्रित निर्णय ले रहा है। जिससे छात्रों में उत्साह है। कुल...