मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने विवि की यूएमआईएस की प्रगति की समीक्षा की। यूएमआईएस के साथ समर्थ पोर्टल की भी समीक्षा की गई। विवि ने सभी नोडल से समर्थ पोर्टल में अब तक हुए कामकाज के बारे में जानकरी ली। कुलपति ने निर्देश दिया कि यूएमआईएस के लिए जो मॉड्यूल हैं उसे जल्द पूरा कर लिया जाए। समीक्षा में कैंटीन मॉड्यूल, हॉस्टल मॉड्यूल, वित्त मॉड्यूल, एचआर मॉड्यूल की प्रगति पर चर्चा की गई। वीसी ने सभी मॉड्यूल को जल्द चालू करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...