आगरा, नवम्बर 9 -- डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस स्थित सेठ पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट में एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा एलुमनाई मीट 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से आए पूर्व विद्यार्थियों ने भाग किया। कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. सारिका श्रीवास्तव, डॉ. हरेंद्र शर्मा एवं डॉ. अमित सिंह ने किया। इसके बाद सभी उपस्थित पूर्व छात्रों ने अपना परिचय दिया, जिससे सभागार आत्मीयता और पुरानी स्मृतियों से भर गया। डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि उनके विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने आयोजन की सराहना की और इसे हर वर्ष आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही अगले वर्ष के लिए अपने अस्पताल पर...