समस्तीपुर, दिसम्बर 3 -- पूसा। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि में बुधवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी। इस दौरान कुलाधिपति डॉ.पीएल गौतम, कुलपति डॉ.पीएस पाण्डेय, विवि के डीन-डायरेक्टर व वैज्ञानिकों ने विवि में लगी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में दीप प्रज्जवलित कर प्रथम राष्ट्रपति को याद किया। मौके पर वक्ताओं ने उनकी प्रतिभा व देशहित में उनके कार्यो को याद करते हुए युवाओं को प्रेरणा लेने पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...