आगरा, जून 11 -- डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में शिकायत की गयी है। इसके बाद पीएमओ ने शिकायत की जांच प्रदेश से मुख्य सचिव को कराने के निर्देश दिए हैं। पीएमओ में शिकायत डॉ. अरुण कुमार दीक्षित की ओर से की गयी है। प्रधानमंत्री कार्यालय में की गयी शिकायत में कहा गया है कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने पूर्व में कुलाधिपति की ओर से उनकी शिकायत पर कराई गई जांच की रिपोर्ट भी उन्हें भेजी है। इसमें उनके बिलों की भुगतान के लिए कहा गया है। लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा उनसे कमीशन मांगा जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र कहा है कि विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी अधिकारी और प्रोफेसर हैं जो विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार के संबं...