भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 24 और 25 सितंबर को हुए बवाल मामले में विवि द्वारा दर्ज मामले की जांच के लिए सोमवार को पुलिस विवि पहुंची। जांचकर्ता ने प्रॉक्टर डॉ. एसडी झा से मुलाकात की। इसके बाद उन्हें कहा कि 29 सितंबर को जो फुटेज पेन ड्राइव दिया गया है, उसे सत्यापित कर देना होगा। इसके बाद मामले को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के संज्ञान में दिया गया। सीसीटीवी फुटेज सत्यापन करने में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने टालमटोल किया। अंतत: कुलपति के आदेश पर फुटेज को सत्यापित कर विवि इंजीनियर संजय कुमार ने पुलिस को सौंपा। जांचकर्ता ने पेन ड्राइव नियम के साथ जब्त कर लिया। इसके बाद जब्त पेन ड्राइव के गवाह के लिए पुलिस परीक्षा विभाग पहुंची। जांचकर्ता ने वहां घटना के दिन मौजूद कर्मियों के बारे में जानकारी परीक्षा निय...