भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 24 और 25 सितंबर को हुए विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के बीच हुए बवाल मामले में पुलिस आरोपितों के सत्यापन में जुट गई है। घटना के कारणों सहित आरोपितों के खिलाफ सुबूत जुटाने में लग गई है। घटना को लेकर जो भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उसे भी पुलिस जांच के दौरान आधार बनाएगी। इसको लेकर जरूरी कवायदें वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है। पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है, ताकि पुख्ता प्रमाण के साथ घटना में शामिल आरोपितों पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस जांच के दौरान देख रही है कि छात्र नेताओं के बीच हुए हिंसक झड़प में कौन किन लोगों को मार रहा है। ऐसे लोगों का सत्यापन पुलिस अपने सूत्रों के माध्यम से कर रही है, ताकि पुलिस केस में नामजद आरोपितों के अलावा अज्ञात दि...