मेरठ, सितम्बर 10 -- चौ. चरण सिंह विवि ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन यूजी-पीजी और एलएलबी में मेरिट एवं प्रवेश की तिथियों में बदलाव करते हुए आगे बढ़ा दिया। कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एलएलबी पाठ्यक्रमों में ऑफर लेटर अब कल यानी 11 सितंबर को जारी होंगे। पहले यह ऑफर लेटर नौ को जारी होने थे। सोमवार को इसमें बदलाव करते हुए इसे दस सितंबर किया गया था। मंगलवार शाम को फिर से तिथि बदलकर इसके 11 सितंबर कर दिया गया। विवि के अनुसार ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में स्नातक में चौथी, पीजी में दूसरी मेरिट, जबकि एलएलबी में पहली मेरिट से प्रवेश 12-13 सितंबर को होंगे। एडेड एवं राजकीय कॉलेज यूजी में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी ऑनर्स, जबकि पीजी में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएससी एजी पाठ्यक्रमों में खेल कोटे की पांच फीसदी सीटें छोड़ते ...