आगरा, अगस्त 9 -- आगरा। डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज और आवासीय संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विवि ने 31 जुलाई को समर्थ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर दिया था। उस समय भी कॉलेज और संस्थानों में हजारों सीटें रिक्त थी। ऐसे में अब विवि ने 15 अगस्त तक के लिए पंजरकर दिया है। बता दें कि विश्वविद्यालय ने मई में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किया था। विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश प्रक्रिया को समर्थ के माध्यम से कर रहा है। विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए समर्थ रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। हालांकि निर्धारित तिथि तक 55 हजार छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में विवि ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया। सीटों के अनु...