आगरा, अगस्त 1 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एमएड का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के संबद्ध एमएड कॉलेजों के छात्रों की परीक्षा पांच अगस्त से करायी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार एमएड के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा में सत्र 2023-25 के चतुर्थ सेमेस्टर के मेन, री और एक्स के छात्र शामिल होंगे। वहीं सत्र 2024-26 के द्वितीय सेमेस्टर के मेन, री और एक्स के छात्र शामिल होंगे। परीक्षा पांच से आठ अगस्त के बीच ओएमआर शीट आधारित होगी। छात्रों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एमएड की सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह 11 बजे से एक बजे तक और दोपहर दो बजे से चार बजे तक करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...