आगरा, अप्रैल 9 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रही है प्रक्रिया -परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को देनी पड़ रही है विलंब शुल्क आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एनईपी की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का गुरुवार को अंतिम दिन होगा। विवि की ओर से स्नातक और परास्नातक के सम सेमेस्टर परीक्षा को फार्म भरने के लिए बढ़ायी समय सीमा गुरुवार को पूरी हो जाएगी। विवि फॉर्म भरने के लिए तीन बार तिथि बढ़ा चुका है। बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाली सम सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि परीक्षा को 21 अप्रैल से शुरू कराएगा। इसमें बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे। स्नातक और परा...