मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूते हुए जीएलए विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रतिभाशाली छात्र मीत जैन एवं फाल्गुनी जैन ने एक उल्लेखनीय पहल की है। दोनों ने मिलकर डिंग ओ डेंग लैब्स नामक स्टार्टअप की स्थापना की है। इसके अंतर्गत उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक और रचनात्मक सोच का संगम प्रस्तुत करते हुए एक अनोखा परफ्यूम क्वांटम परफ्यूम विकसित किया है। यह परफ्यूम अपनी विशिष्ट सुगंध, टिकाऊपन और स्वास्थ्य-सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष है। छात्रों ने बताया कि क्वांटम परफ्यूम को इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह शरीर की त्वचा को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुँचाता और इसके तत्व पूरी तरह त्वचा के अनुकूल है। इस परफ्यूम की खुशबू न केवल लंबे समय तक बनी रहती है, बल्कि यह उपयोगकर्ता को ताजगी और आत...