मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 23 नये प्राचार्यों की पोस्टिंग की तैयारी पूरी हो गई है। 23 जुलाई को प्राचार्यों की पोस्टिंग के लिए बैठक होगी और इसी दिन लॉटरी भी की जायेगी। सूत्रों के अनुसार नये प्राचार्यों की पोस्टिंग के पहले पुराने प्राचार्यों का तबादला किया जायेगा। सोमवार को भी विवि में प्राचार्यों की पोस्टिंग और तबादले को लेकर बैठकों का दौर जारी रहा। वीसी आवास में भी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई। बीआरएबीयू में लंबे समय से नये प्राचार्यों की पोस्टिंग और पुराने प्राचार्यों के तबादले पर कयास लगाये जा रहे हैं। लॉटरी सिस्टम में वीसी, रजिस्ट्रार और राज्यपाल की तरफ से मनोनीत सदस्य रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...