मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में मंगलवार को नई शिक्षा नीति को लागू करने पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें सिंडिकेट सदस्य और एकेडमिक काउंसिल सदस्य मौजूद थे। डॉ. राजेश कुमार ने पाठ्यक्रम और संरचना के लिए हर दो महीने में अकादमिक चर्चा की वकालत की। डॉ. साकेत चौधरी ने क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम और इसके महत्व पर जोर दिया। अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ. सौरभ राज ने अकादमिक परिषद के बारे में बात की, जो छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए काम करती है। उन्होंने क्रेडिट बैंक के बारे में बताया। डॉ. प्रमोद कुमार ने सीबीसीएस और इसके गठन के बारे में बताया। सीनेट सदस्य सत्येंद्र सिन्हा ने कहा कि आज छात्र केंद्रित प्रणाली की आवश्यकता है। डॉ. रमेश गुप्ता ने एनईपी में तीन प्रकार के विश्वविद्यालयों के बारे में ब...