बेगुसराय, जुलाई 22 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। हिंदुस्तान अखबार के 'बोले बेगूसराय अभियान का असर एक बार फिर देखने को मिला है। बीते माह 19 अप्रैल को हिंदुस्तान ने विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था और छात्र हित में नियमित छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर का बड़ा असर यह हुआ कि कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव कराने की दिशा में पहल कर दी है। सोमवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में अध्यक्ष, छात्र-कल्याण की अध्यक्षता में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव कराया जाएगा। चुनाव...