मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं आसव अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। बीआरएबीयू के लगभग 150 शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की शिविर में जांच की गई। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और प्रॉक्टर प्रो. बी.एस. रॉय ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का समन्वय स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता सिंह एवं डॉ. अंजलि चंद्रा कर रही थीं। आसव अस्पताल की डॉ. अमृता के नेतृत्व में डॉ. कन्हैया जनरल फिजिशियन, डॉ. सना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अश्वनी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनन्या फिजियोथेरेपी की टीम द्वारा नेत्र जांच, शुगर, बी.पी., बीएमआई आदि जांच की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सीसीडीसी डॉ. मधु सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन ...