कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर। संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के परिसर में शुक्रवार को विद्यार्थियों ने शॉर्टफिल्म की शूटिंग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, रंगशिला प्रोडक्शन और जेआईएमएमसी ने फिल्म मेकिंग वर्कशॉप में 24 घंटे में शॉर्टफिल्म बनाने का चैलेंज दिया। छात्रों ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और उसका भविष्य, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता और शताब्दी वर्ष का सीएसजेएमयू जैसे विषय पर शॉर्ट फिल्म बनाई। फिल्म डायरेक्टर अवनीश मिश्रा ने कहा कि छात्र फिल्म बनाते समय क्वॉलिटी ऑफ वर्क का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि फिल्म मेकिंग में टीम वर्क बहुत महत्वपूर्ण है। पटकथा लेखक सचिन मालवीय ने छात्रों को फिल्म निर्माण में आ रही समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहानी के न...