मेरठ, नवम्बर 8 -- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में चाकूबाजी के आरोपी विक्रम मावी का अवैध हथियार से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में नया मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच भिड़ंत हुई थी। एक छात्र पर हमला किया और चाकू मारा था। इस दौरान अक्षय बैंसला और विक्रम मावी समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। अक्षय मुकदमा होने के बाद जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था, जबकि विक्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। विक्रम की अब एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में विक्रम और उसके कुछ साथी एक मकान की छत पर खड़े होकर हवाई फायरिंग कर रहे हैं। दो पिस्टल आरोपियों के पास थी, जो अवैध बताई जा रही हैं। वीडियो का पुल...