मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। तिरहुत स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने विवि में बन रहे गेट के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विवि प्रशासन एलएस कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण कर गेट बना रहा है। इस गेट के विरोध में हमलोगों ने वीसी से मिलकर प्रस्ताव दिया था कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के बीच पहले से जहां गेट है वहीं गेट बनाया जाये। इसपर वीसी ने आश्वासन दिया था कि ऐसा ही होगा। इसके बाद जमीन अतिक्रमण कर गेट बनाया जा रहा है। उन्होंने डीएम से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...