मथुरा, दिसम्बर 27 -- संस्कृति विश्वविद्यालय के सभागार में संस्कृति स्टूडेंट काउंसिल द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाषण एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अटलजी द्वारा स्थापित सुशासन, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के डीन डॉ. डी.एस. तोमर ने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक थे। भाषण प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अटलजी को एक दूरदर्शी नेता, कुशल प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध कवि के रूप में याद किया। इस अवसर पर थाना छाता...