मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में कर्मियों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। कर्मियों ने दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद विवि कर्मचारी संघ ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कर्मचारियों के प्रदर्शन पर अबतक विवि प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है और संघ को वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। कर्मचारी 23 जनवरी से आंदोलित हैं। संघ के सचिव गौरव ने बताया कि 28 जनवरी को संघ के आह्वान पर सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और 29 व 30 को कार्य बहिष्कार करते हुए धरनास्थल पर शांतिपूर्ण धरना देंगे। प्रदर्शन में अध्यक्ष रामकुमार, अजय कुमार, सुरेश कुमार, राजन कुमार सिंह, दीपेंद्र भारद्वाज, प्रभात कुमार, संजीव कुमार सिंह आदि कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...