मेरठ, दिसम्बर 31 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्रों के लिए डिग्री लेने की प्रक्रिया आसान करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के बाद सत्यापन के लिए गोपनीय विभाग मे लगने वाले समय को न्यूनतम करने को विवि प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगा। संबंधित पटल के प्रभारी आवेदन को ऑनलाइन ही सत्यापित करेंगे। जैसे ही आवेदन सत्यापित होगा, यह डिग्री सेक्शन में जाएगा। इसके बाद विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। विवि के अनुसार, जनवरी में यह प्रक्रिया पूरी तरह से लागू होने की उम्मीद है। ऐसा होने के बाद डिग्री के लिए आवेदन और फिर महीनों छात्रों तक नहीं पहुंचने की शिकायतें इससे लगभग खत्म हो जाएंगी। विवि के अनुसार, आवेदन से लेकर सत्यापन और फिर डिस्पैच की प्रक्रिया ऑनलाइन एवं ट्रैकिंग पर रहेगी। छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन देख सकेंगे। सत्यापन केवल संबंध...