मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में अतिथि शिक्षकों के नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि के अधिकारी इसके लिए कॉलेजवार सीटों की संख्या और अतिथि शिक्षकों की संख्या का मिलान कर रहे हैं। रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों के नवीनीकरण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। बीआरएबीयू में जुलाई में ही अतिथि शिक्षकों का नवीनीकरण होना था। इसमें देरी से कई अतिथि शिक्षक परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...