भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में अभाविप और छात्र राजद के कार्यकर्ताओं में हुए बवाल मामले में दोनों ही संगठन आरपार के मूड में हैं। दोनों ही संगठनों ने विवि प्रशासन को चेताया है कि यदि किसी एक पक्ष का होकर कार्रवाई होती रही तो कड़ा आंदोलन होगा। अभाविप दक्षिण बिहार के प्रांत मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं पर छात्र राजद अध्यक्ष लालू एवं उनके लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में बर्बर एवं जानलेवा हमला किया गया। इस हिंसक हमले में अभाविप के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें हैप्पी भारद्वाज, कुणाल पांडे, ऋषि महंत और सूर्य प्रताप शामिल हैं। कई कार्यकर्ताओं के सिर फट गए, किन्तु विवि प्रशासन और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके, विश्वविद्यालय प्रशासन ने उल्टे...