छपरा, सितम्बर 13 -- छपरा, एक संवाददाता। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र समस्याओं को लेकर पिछले पांच दिनों से अनशन पर बैठे शोध विद्यार्थी संगठन के नेता और छात्रों को जूस पिलाकर शुक्रवार की देर संध्या अनशन को तोड़वा दिया। मालूम हो कि छात्र-हित की विभिन्न मांगों को लेकर आर एस ए के कार्यकर्ता पिछले सोमवार से ही अनशन पर बैठे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर पहल करने के आश्वासन दिए जाने के बाद अनशन को समाप्त कर दिया। मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि हम विश्वविद्यालय के विरोधी नहीं हैं। हम छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के साथ गुरु शिष्य का व्यवहार करनी चाहिए ताकि यह परंपरा को आगे बढ़ाया जा सके। स्वस्थ लोकतंत्र में छात्र आंदोलनों का सम्मान करने की आवश्यकता है। विश्वविद्...