भागलपुर, अक्टूबर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के बाहर जो भी सीसीटीवी लगे हैं वे दिखावटी हैं। वे कैमरे काम नहीं करते हैं। प्रशासनिक भवन के बाहर कई कैमरे लगे हैं, लेकिन उसमें फुटेज कैद नहीं होता है। इस बात की जानकारी तब हुई जब विवि पुलिस 24-25 सितंबर को विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने जब विवि प्रशासन से फुटेज मांगा तो कई दिन टाला गया। फिर मामले में कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर के हस्तक्षेप के बाद विवि के पहले तल पर मौजूद कैमरे से फुटेज मिला। जब विवि इंजीनियर से कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने प्रशासनिक भवन के बाहर लगे कैमरे के फुटेज के बारे में जानकारी मांगी तो उन्हें कैमरा खराब होने की जानकारी दी गई। यह सुन कुलसचिव भी चौंके थे, क्योंकि विवि प्रशासन को इस बारे में...