दुमका, फरवरी 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हुई। उक्त प्रतियोगिता 11 से 22 फरवरी तक पूर्वी क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों के बीच खेली जाएगी। रवाना हुई 14 सदस्यीय टीम में रूपेश पंडित, आर्य चक्रवर्ती, कुणाल कुमार, राहुल कुमार पंडित, रोहित कुमार, अनमोल कुमार राय, सागर कुमार सिंह, राहुल कुमार राउत, अंश कुमार, ऋषिकेश सिन्हा, आर्यन, सचिन कुमार मुंडा एवं मिलन कुमार शामिल हैं। टीम के साथ एसपी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार सौरव टीम मैनेजर एवं चंदन शर्मा कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति आवासीय कार्यालय से टीम को शुभकामनाए...