मथुरा, नवम्बर 26 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा गठित सचल-दल ने मंगलवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम को राया व आसपास के केन्द्रों पर गंभीर अनियमितताएं मिलीं। इन केन्द्रों पर आब्जर्वर तैनात करने की संस्तुति की गयी है। जनपद में विश्वविद्यालय के करीब 65 सेंटरों पर इन दिनों स्नातक व परास्नातक 2025 के विभिन्न विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इनका नोडल सेंटर बीसएसए कालेज को बनाया गया है, जिसके नोडल प्रभारी डा. ललित मोहन शर्मा व सह समन्वयक डा. अशोक कौशिक हैं। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त सचल दल की टीम में बीएसए कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एसके कटारिया, डॉ. रवीश शर्मा व काश देव शर्मा हैं। बुधवार को सचल दल सुबह 8:25 बजे डीसीएस कॉलेज राया पहुँचा, ...