रिषिकेष, सितम्बर 12 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आवाज उठाई है। उन्होंने विवि प्रशासन से स्नातकोत्तर की कक्षाओं में सीटें बढ़ाने सहित अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग की। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में परिसर इंचार्ज प्रशांत को ज्ञापन सौंपा। अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्र- छात्रों की ऑनलाइन अंकतालिका में गड़बड़ी के कई प्रकरण सामने आना अति निन्दनीय है। रिजल्ट अपडेट होने के पश्चात भी पुनः स्वत: परिवर्तित होने की घटनायें सामने आई हैं। इन सभी परीक्षा विभागों में सुधार एवं उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए। जिससे ऐसी निन्दनीय एवं दण्ड के योग्य लापरवाही बरतने वाले सभी उच्च स्तरीय विवि अधिकारियों को तत्काल निलंबित किय...