रुडकी, अप्रैल 14 -- हरिद्वार विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शनिवार को आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान कुछ बाहरी युवकों पर प्रबंधक कर्मचारियों और छात्रों पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवि प्रबंधन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर निशांत सैनी, निशांत कश्यप, लविश सैनी, प्रिंस सैनी, अक्षय सैनी, नोनीत सैनी, नागल, सागर सैनी, नंदू सैनी, वंश सैनी, गोला सैनी, कुनाल सैनी, ऋतिक सैनी सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...