आरा, मई 27 -- आरा। भीषण गर्मी के मद्देनजर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने की है। इस संबंध में अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कुलपति को आवेदन भी सौंपा है। कहा है कि न्यू कैम्पस के प्रशासनिक भवन में शुद्ध पेयजल पानी उपलब्ध नहीं है। इस कारण सभी लोग परेशान हैं। इस संबंध में जब अभियंता से बात की गई, तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए प्रॉक्टर से बात करने की बात कही। मुनमुन ने कुलपति से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था ठीक कराने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को देने की मांग की, ताकि पानी पीने की समस्या दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...