सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के एनसीसी कैडेट्स की ओर से एनसीसी दिवस मनाया गया। इस मौके पर कैंपस में साफ सफाई किया गया। विवि के चिकित्सक डॉ. अरुण द्विवेदी और डॉध्1 ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कैडेट्स को स्वयं की स्वच्छता के महत्व को बताते हुए इससे होने वाली बीमारियों पर भी प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेट कुशल त्रिपाठी और सांभवी चौधरी ने एनसीसी के गौरव पूर्ण इतिहास और कैडेट्स के विकास में एनसीसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। अंत में एनसीसी के एएनओ डॉ. प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी ने कैडेट्स को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने और कैडेट्स की भूमिका को बताया। सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट नागेंद्र यादव ने सभी को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...