मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने फीता काटकर विवि परिसर में बने इंडोर टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन का उद्घाटन किया। वीसी ने कहा कि टेबल टेनिस क्रीड़ा भवन के निर्माण से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा होगी। साथ ही नए और प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आएंगे। वे न सिर्फ अपना बल्कि विश्वविद्यालय का भी नाम रौशन करेंगे। इससे पहले विवि के क्रीड़ा सचिव डॉ. कान्तेश कुमार ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए इस भवन का निर्माण कराया गया है। सन्नी कुमार को यहां खिलाड़ियों को अभ्यास कराने की जिम्मेदारी दी गई है। अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद सिन्हा ने की। मौके पर प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, आरबीबीएम कॉलेज क...