टिहरी, जून 26 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा एमलिब, बीलिब, डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी, डिप्लोमा इन फिल्म ऐडिटिंग, डिप्लोमा इन फिल्म प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन टूरिज्म, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये हैं। यह परीक्षाएं विश्वविद्यालय बीती 13 मई से प्रारम्भ कर 10 जून, 2025 तक गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्र्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न करवाई थी जिसे लेकर विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि इन विषयों के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुये उत्तराखण्ड शासन के जारी शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार परीक्षायें समयानुसार सम्पन्न करवाएंगे। रिकार्ड समय में मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ करवाते हुए सफलतापूर्वक निर्धारित समय के अनुरूप सम्पन्न कराया जा रहा है। वर्तमान में विभिन्न मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांक...