रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- पंतनगर। विवि के छात्रों को परिचय पत्र के लिए परेशान करने के आरोप को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए कुलसचिव कार्यालय ने माडर्न स्टूडियो एवं कलर लैब का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। परिसर के झा कॉलोनी निवासी गिरजा शंकर शुक्ल ने सोमवार को कुलसचिव को पत्र भेजकर कहा था कि कई वर्षों से विवि के शॉपिंग सेंटर की माडर्न स्टूडियो एवं कलर लैब को परिचय पत्र बनाने के लिए अधिकृत किया जा रहा है। उनका भांजा प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक का छात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...