मेरठ, नवम्बर 19 -- विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में इंटरनल अंक अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों के छात्रो के प्रवेश पत्र रोकने के फैसले ने तूल पकड़ लिया है। विवि की इस कार्रवाई के खिलाफ सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन और छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। विवि ने मंगलवार को इंटरनल अंक अपलोड करने पर ही प्रवेश पत्र जारी करने के आदेश जारी कर दिए। फेडरेशन ने कहा कि विवि अपनी खामियों को ठीकरा कॉलेजों पर फोड़ रहा है। दस लाख इंटरनल अंक चुटकियों में अपलोड नहीं हो सकते। इसके लिए समय चाहिए। यह है विवाद की जड़ विवि ने विषम सेमेस्टर परीक्षा से ठीक पहले कॉलेजों से छात्रों से आंतरिक (इंटरनल) परीक्षा के अंक अपलोड करने को कहा था। कारण, अंक नहीं मिलने से विवि समय से परिणाम तैयार नहीं कर पाता। इसके लिए विवि ने बिना इंटरनल अंक प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी। मंगलवार को...