अल्मोड़ा, मई 17 -- एसएसजे विवि के डेडलाइन देने के बाद अब परिसर में असाइनमेंट जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को विभिन्न विभागों के बाहर असाइनमेंट जमा करने को लंबी लाइन लगी रही। एसएसजे में कई छात्र-छात्राएं समय पर अपने असाइनमेंट जमा नहीं करते हैं। इस कारण उन्हें बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, विवि को भी फिर से छात्रों के अंक दर्ज करने में दिक्कतें आती हैं। इस कारण अब विवि की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षाओं के असाइनमेंट जमा करने की विवि प्रशासन की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा व असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 20 मई तय की गई है। सभी परिसरों व कॉलेजों को 20 मई तक आंतरिक परीक्षाएं व छात्र-छात्राओं के असाइनमेंट जमा कर लेने को कहा है। 20 मई के बाद छात्र-छात्राओं को पांच सौ रुपय...