आगरा, जुलाई 3 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से जारी किया परीक्षा परिणाम आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने प्री-पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम समर्थ के माध्यम से जारी किया गया। परिणाम के बाद रिपोर्ट कार्ड डिजिलॉकर पर अपलोड कर दिया है। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 859 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 855 छात्र सफल घोषित किए गए हैं। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम डिजिलॉकर पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिया गया है, जहां से छात्र अपने एबीसी आईडी के माध्यम से लॉगइन कर परिणाम देख सकते हैं। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों को अब परिणाम की हार्डकॉपी के लिए विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। डिजिलॉकर से परिणाम को न ...