मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू प्रशासन ने आईबी को विवि की वेबसाइट हैक नहीं होने की रिपोर्ट सौंपी है। मंगलवार को केंद्रीय आईबी की टीम हैकिंग के संदेह में विवि पहुंची थी और यहां के कर्मचारियों से जानकारी ली थी। आईबी की टीम ने विवि के यूएमआईएस से वेबसाइट के बारे साफ्टवेयर की जानकारी भी मांगी थी। आईबी की टीम के जाने के बाद भी वेबसाइट और ऑनलाइन दस्तावेज को दुरुस्त करने में विवि आईटी टीम लगी रही। आईबी टीम को आशंका थी कि जुलाई महीने में बीआरएबीयू की वेबसाइट हैक कर ली गई थी और विवि के डाटा से छेड़छाड़ की गई थी। आईबी को शक था कि विवि की वेबसाइट हैक कर फर्जी डिग्रियां तैयार की जा रही हैं और उसे देशभर में फैलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...