भागलपुर, नवम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू ने अपने खेल कैलेंडर में इस बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसी के मद्देनजर विवि की क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने सभी कॉलेजों को पत्र भेज कॉलेज स्तरीय क्रिकेट टीम बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही महिला क्रिकेट टीम की सूची हर हाल में 20 नवंबर तक पीजी एथलेटिक्स यूनियन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसके पीछे का उद्देश्य ये है कि विवि आगे टीएमबीयू महिला क्रिकेट का पूर्वी क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता कराना चाह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...