मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षकों ने एसकेजे लॉ कॉलेज के सभागार में बैठक की। अध्यक्षता प्रो. संत ज्ञानेश्वर ने की। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सत्र 2014-17 के अनुदान की राशि विमुक्त करने और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक भुगतान में विवि अनावश्यक टालमटोल कर रहा है। शिक्षकों ने कहा कि आंतरिक परीक्षा के मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान जल्द से जल्द हो। शोध कार्य में संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों को पर्यवेक्षक व निदेशक बनाया जाए। सभी महाविद्यालयों में ईपीएफ खाता खुलवाया जाए। ठहराव भत्ता 1000 और अनुषांगिक भत्ता 500 रुपये का भुगतान किया जाए। ऑनलाइन नामांकन शुल्क में 300 रुपये प्रति छात्र की दर से संबद्ध महाविद्यालय को भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। ...